बसंत उत्सव का शुभारंभ

देवास। संगम कलाकारों का बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में गतवर्षानुसार बसंत पंचमी पर विभिन्न कला क्षेत्र में कार्य कर रहे कलाकारों की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे के मुख्य आतिथ्य व पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। जो परंपरा पिछले वर्र्ष प्रारंभ हुई थी उसका यह दूसरा वर्ष है। कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से विक्रम सभा भवन को नव श्रृंगारि कर कला प्रदर्शनी के लिय सौंपा गया है। जिसमें चित्रकला, छायाचित्र व मूर्ति शिल्पों का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक के उद्बोधन में उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और आगे संपूर्ण मदद का आश्वासन दिया व ऑनलाईन एक्जीबीशन लगाने व विक्रय करने हेतु प्रेरित किया। पूर्व महापौर ने भी सभी को हर संभव सहयोग की बात कही। आयुक्त ने अपने उद्बोधन में विधायक व महापोर का आभार मानते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में कला और कलाकार आगे बढ़े यह कलाकारो के लिए सौभाग्य की बात है। कलाकारों की ओर से मंच पर कैलाश सोनी उपस्थित थे। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया व आभार मनीष वैद्य ने माना।