बकाया संपत्तिकर धारको के भवनो होगी जॉच

देवास/ नगर निगम द्वारा बकाया संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि की वसुली के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो मे केम्प प्रतिदिन लगाये जा रहे है। जिससे केम्प मे ही करदाताओ की समस्याओ का निराकरण कर करो का भुगतान किया जा रहा है। वार्ड क्षेत्रो मे संपत्तिकर केम्पो का निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया गया। बकाया संपत्तिकर जमा नही करने वाले करदाताओ के भवनो की जॉच होगी। भवन का संपत्तिकर जमा नही करने पर निगम द्वारा दी गई अनुमति के अतिरिक्त तथा ऐसे भवन जिनकी अनुमति निगम से नही ली गई है ऐसे भवन स्वामीयो के द्वारा किये गये निर्माणो को निगम द्वारा तोडा जावेगा। ऐसे करदाता जो सम्पूर्ण जलकर जमा कर चुके है किन्तु संपत्तिकर जमा नही किया है उनके नल कनेक्शन भी काटे जावेगें। बकाया करदाता के व्यवसायिक व आवासीय भवनो की नप्ती निगम लोक निर्माण व संपत्तिकर विभाग की टीम द्वारा की जाकर नप्ती के अतिरिक्त किये गये निर्माण को तत्काल तोडा जावेगा ऐसे बकाया करदाताओ की सूची तत्काल तैयार की जाकर 31 जनवरी से कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये। वार्ड क्षेत्र महॉकाल कालोनी, कबीट कालोनी तथा शहरी क्षेत्र मे वार्ड क्रमांक 12 व 34 मे संपत्तिकर की टीम के साथ संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक एवं वार्ड प्रभारी संजय सांगते रविन्द्रसिह ठाकुर ब्रजेश शर्मा को अपने अपने वार्डो से ऐसे बकायादार जो संपत्तिकर जमा नही कराना चाहते है ऐसे भवन स्वामियो के? विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के लिए सूची 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे प्रस्तुत करने हेतु आयुक्त ने कहा। इसी प्रकार 31 जनवरी को नोसराबाद गॉव शासकीय स्कुल के पास, मेंढकी चक गणेश मंदिर के पास, जयश्री नगर पानी की टंकी के पास, नुसरत नगर मस्जिद के पास निगम द्वारा संपत्तिकर व जलकर वसुली के केम्प लगाये जावेगें।