बकाया कर जमा कर पुनः लकी ड्रा के माध्यम से विदेश यात्रा पर जाने का अवसर पायें- आयुक्त
देवास/ शहर के बकाया संपत्तिकर दाताओ जिन्होने अपना बकाया संपत्तिकर जमा नही कराया है, ऐसे बकाया करदाताओ के लिये नगर निगम द्वारा पुनः लकी ड्रा ईनामी योजना का आयोजन किया गया है। जिसमे दिनांक 25 मार्च 2021 चालु वित्तीय वर्ष तक करदाताओ द्वारा अपना बकाया कर एक मुश्त जमा करे ओर आयोजित लकी ड्रा मे सम्मिलित होवें, चयनित होने पर विदेश यात्रा से लेकर 150 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करें। जिसमे प्रथम पुरस्कार विदेश यात्रा तथा अन्य पुरस्कारो मे सोने के सिक्के व अन्य पुरस्कार टेबलेट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच से लेकर अन्य पुरस्कार पायें।नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहर के निगम संबंधी बकाया करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का 25 मार्च तक एक मुश्त भुगतान कर लकी ड्रा के माध्यम से चयनित होकर विदेश यात्रा सहित अन्य ईनाम पायें।