प्लास्टिक का कर बहिष्कार स्वरूची भोज का आयोजन किया स्टील के बर्तनो मे

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियो को लेकर वार्ड क्षेत्रो मे स्कुल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयो तथा रेस्टोरेंट की सफाई प्रतियोगिता को लेकर की जा रही रैंकिंग मे जिन स्कुल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयो के द्वारा भाग लिया गया है उन संस्थानो की स्वच्छता रैंकिंग की जाने हेतु निगम उपयंत्रियो की टीम गठित की जाकर टीम द्वारा संस्थानो की रैंकिंग की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि इस प्रकार की सफाई प्रतियोगिता को लेकर हर नागरीक को यह संदेष जाता है कि जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार हमारे गली मोहल्ले वार्ड को स्वच्छ रखना है। आयुक्त ने यह भी बताया कि स्वच्छता मे सभी संस्थानो के प्रतिभागियो का टीम द्वारा स्वच्छता रैंकिंग चयन कार्य पूर्ण किये जाने के पष्चात संस्थानो को स्वच्छता रैंकिंग मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंकिंग मे सम्मानित किया जावेगा। इसी कडी मे देवास को 3 स्टार रैटिंग प्राप्त होने तथा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज मे भारत वर्ष मे देवास को प्रथम स्थान का सम्मान मिलने पर श्री पंच अग्रवाल समाज देवास द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान का शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वार्ड मे गीले एवं सुखे कचरे से बनाई गई खाद के पैकेट का वितरण किया गया तथा सम्मान समारोह एवं स्वरूची भोज के आयोजन पर पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट आधारित आयोजन मे स्टील के बतनो का उपयोग कर जीरो वेस्ट आधारित समारोह का संदेश दिया गया।