प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के पथ विक्रेताओ को डिजीटल के माध्यम से ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण

देवास/ नगर निगम एनयुएलएम शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अन्तर्गत पथ विकेताओ को डिजीटल अभियान  के अन्तर्गत प्रशिक्षण का आयोजन नगर निगम व यूनियम बैंक ऑफ इन्डिया देवास के द्वारा संयुक्त रूप से निगम कार्यालय मे किया गया। प्रशिक्षण प्रक्रिया मे यूनियन बैंक के फील्ड जनरल मेनेजर श्री अभिजीत तथा रिजनल हेड श्री अखिलेश व बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे साथ ही ए.डी. एम. श्री महेन्द्रसिह कवचे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण मे पथ विक्रेताओ को डिजीटल ट्रांजेक्शन के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्शन के लाभो के बारे मे भी विस्तृत रूप से उपस्थित पथ विक्रेताओ को समझाईश दी जाकर एक रूपये का ट्रांजेक्शन कराया गया।