प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनो का विभाग प्रभारी एवं पार्षद द्वारा अधिकारियो के साथ किया निरीक्षण


देवास/ नगर निगम के मेंढकी वार्ड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित भवनों का निरीक्षण निगम योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग प्रभारी राम दयाल यादव,पार्षद राजेश यादव के द्वारा योजना के सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, वार्ड इंजिनियर विजय जाधव,अशोक दुबे एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान ऐसे भवनों को लक्षित किया गया जो हितग्राहियों को पंजीकृत एवं आवंटित है, किन्तु हितग्राहियो को आवंटित भवनो की हितग्राहियो द्वारा पूर्ण राशि जमा नही की गई या जमा किया जाना शेष है। आवंटित भवनो में निवासरत हितग्राहियो को राशि जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया। निगम आधिपत्य के शेष भवनों में मौके पर टीम द्वारा ताले लगाये गये। विभाग प्रभारी रामदयाल यादव व पार्षद राजेश यादव द्वारा निगम की टीम के साथ सतत निरीक्षण किये जाने हेतु कहा गया।  सहायक यंत्री श्री वर्मा ने बताया कि निवासरत हिग्राहियो को उनकी शेष राशि जमा किये जाने हेतु मौके पर कहा गया। जिन हितग्राहियो के द्वारा समयावधी मे आवंटन मूल्य की राशि जमा नहीं की गयी है उनके आवंटन नगर निगम द्वारा निरस्त किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।