प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 आवास भवनो का आवंटन लाटरी पद्धति से हुआ- श्री अग्रवाल

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना के मेंढकी एवं बालगढ़ वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 रिक्त भवनों का आवंटन लाटरी पद्धति से गुरुवार को नगर निगम द्वारा स्थानिय विक्रमसभा ऑडिटोरियम मे किया गया। सभी 19 रिक्त भवनो की पर्ची बनाई जाकर बाक्स में डाली गई। जिसे उपस्थित अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य रामलाल यादव, धर्मेंद्रसिंह बैस,पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, अजय पडियार, रामचरण पटेल, रूपेश वर्मा, भाजपा नेता भरत चौधरी के साथ हितग्राहियों को आवासो का आवंटन लाटरी पद्धति चयन कर किया गया। जिसके अन्तर्गत 16 आवास भवन मेंढकी वार्ड एवं 3 आवास भवन बालगढ़ वार्ड में स्थित है। 354 हितग्राहियों के आवेदन कलेक्टर कार्यालय, निगम आवक जावक एवं योजना कार्यालय पर प्राप्त हुए। लाटरी पद्धति से आवासो का आवंटन अतिथियो के साथ ही उपस्थित स्कुली बच्चो, जनप्रतिनिधियो, हितग्राहियो व पत्रकारगणो के द्वारा भी लाटरी पद्धति अन्तर्गत चि_ी उठाई जाकर उपस्थित हितग्राहियों को भवनो का आवंटन किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासहीन नागरिको को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा इस जनकल्याणकारी योजना में गरीब व जरूरतमंद नागरिको को अपने स्वयं का घर प्राप्त हो रहा है। इस योजना में हितग्राहियों ने लाटरी पद्धति के माध्यम में चयन होकर अपने स्वयं का घर का सपना साकार किया। जिसमे हर तबके के नागरिको को इसका लाभ मिला। इस अवसर पर निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवशी, श्री दुबे आदि सहित सैकड़ो हितग्राही उपस्थित रहे। अंत में आभार निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा ने माना।