प्रधानमंत्री आवास योजना मे देवास को दूसरा स्थान मिलने पर आयुक्त का स्वागत

देवासर/ निगम सीमा क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाकर भारत सरकार की 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण भारत मे उक्त योजना के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नगर निगमो मे देवास नगर निगम ने आवास योजना के चैलेंज प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण भारत मे उत्कृष्ठ कार्य कर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ विभाग प्रमुख, अधीक्षणयंत्री अरूण मेहता, फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजेश कौशल का स्वागत निगम उपायुक्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री तोफीक खान, विजय जाधव आदि के द्वारा निगम बैठक हॉल मे किया गया।