प्रधानमंत्री आवास योजना मे देवास नगर निगम को देश में मिला दूसरा स्थान

देवास/ भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब व जरूरतमंद नागरिको को अपने घर का सपना साकार हो इस उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी ने हर समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगो के लिए आवास योजना के माध्यम से मकान देकर गरीब लोगो के सपनो को साकार किया। इसी के तहत म.प्र. मे देवास नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाकर भारत सरकार की 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण भारत मे उक्त योजना के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नगर निगमो मे देवास नगर निगम ने आवास योजना के चैलेंज प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण भारत मे उत्कृष्ठ कार्य कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुजरात के राजकोट शहर मे आयोजित कार्यक्रम मे भारत सरकार के आवासन ओर शहरी कार्य मंत्रालय से केन्दीय मंत्री मान.हरदीपसिह पुरी के द्वारा देवास नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान को प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ निगम की आवास योजना विभाग प्रमुख अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता पूर्व निगम इंजिनियर शाहीद अली, इंजिनियर ब्रजेश साहू साथ रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना मे देवास शहर को पूरे भारत वर्ष मे दूसरा स्थान प्राप्त होने पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने शहरवासियो व आयुक्त एवं निगम की टीम को हार्दिक शुभकामानाऐं देते हुये बधाई दी है।