प्रधानमंत्री आवास योजना व सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा आयुक्त द्वारा

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन हितग्राहियो को पी.एम.ए.वाय. योजनाओ के अन्तर्गत दी गई भवन निर्माण की प्रथम किश्त उपरांत अपने भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नही किया है ऐसे हितग्राहियो के संबंध मे संबंधित उपयंत्रियो से बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा कार्य प्रारंभ हेतु दिशा निर्देश देते हुये अधीक्षण यंत्री अरूण मेहता को कार्य की समस्त मानिटरिंग कर रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। उपयंत्रियो को कहा कि कार्य पूर्ण मे मिंटल लेबल रूफ लेबल तथा कम्पिलिशन पर कार्य अतिशीघ्र करावें तथा सिस्टम जनरेट कर कॉल सेन्टर के माध्यम से प्रतिदिन सूचना दी जाकर रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु कहा। सभी हितग्राहियो को कार्य प्रारंभ नही करने की दशा मे ऐसे हितग्राहियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु उपयंत्रियो को चेतावनी पत्र दिये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार सीएम हेल्प लाईन एवं माय देवास एप के माध्यम से की गई शिकायतो पर संबधित इंजिनयिरो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्यानुरूप शिकायतो का निराकरण करने हेतु कहा गया। आयुक्त द्वारा समस्त उपयंत्रियो से एल-1 पर ही शिकायतो का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु कहा गया। कार्य मे लापरवाही व लक्ष्यानुरूप निराकरण नही होने पर संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के लिये निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय को निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को शिकायतो के निराकरण हेतु प्रतिदिन उपयंत्रियो से रिर्पोट लेने एवं निराकरण करवाये जानेहेतुकहागया।