प्रदर्शनी (मीना बाजार) मे किये जा रहे है विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन

देवास / नगर निगम द्वारा आयोजित 86 वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही शहर के खिलाडियो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशानुसार आयोजित प्रदर्शनी में खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जा रहा है। इस हेतु निगम बैठक कक्ष मे आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। जिसमे प्रदर्शनी खेलकूद समिती के द्वारा प्रतियोगिताओं मे विभिन्न खेलों मे कराटे, कबड्डी, केरम शतरंज कासक्ट्री, टेबलटेनिस, बेडमिंटन, तैराकी, जम्परोप, साप्टबॉल, बास्केटबॉल, थोबाल आदि खेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिस पर समिति द्वारा चर्चा कर सभी खेलो के आयोजनो की अनुशंसा की गई। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि खेलकूद समिती अध्यक्ष रामचरण पटेल, निगम सहायक आयुक्त तुराब खान, ब्रांड एम्बेसडर विष्णु वर्मा, अनिल श्रीवास्तव पंकज वर्मा, आदि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।प्रदर्शनी में 5 अक्टूबर को रामलीला का आयोजन
देवास/ 86 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) के मंच पर 5 अक्टूबर (मंगलवार) को रात्री 9 बजे से विश्वम वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जावेगा।