प्रति वार्ड में मास्क वितरण

देवास। सामाजिक संस्था के सहयोग एवं निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा शहर के वार्डो एवं मुख्य मार्गो पर मास्क का वितरण किया जा रहा है । नगर निगम द्वारा प्रति वार्ड में मास्क वितरण के साथ ही समझाईश दी जाकर आम लोगों को कोरोना के संक्र मण के प्रति बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले राहगिरों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही के साथ व्यवसायियों के द्वारा कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर भी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में  13800 रू की वसूली की गई।