पेयजल सर्वेक्षण 2022 एवं भू-जल संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक

देवास। देवास नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा पेयजल सर्वेक्षण 2022 एवं भू-जल संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। पेयजल सर्वेक्षण के अन्तर्गत शहर में प्रदाय किये जा रहे पेयजल की मात्रा एवं गुणवत्ता सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शोधन से निकलने वाले जल का पुर्नउपयोग, शहर में स्थित तालाबों के पानी की गुणवत्ता तथा साफ सफाई के संबंध में, नॉन रिवेन्यु वॉटर तथा रेन वॉटर हार्वेस्टींग पर चर्चा की गई। जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को शहर के क्षिप्रा एवं राजानल यंत्रालय एवं एवं उपभोक्ता स्तर पर पानी की मात्रा एवं गुणवत्ता सर्विस लेबल बेंच मार्क के अनुसार बनाए रखने के निर्देश दिए गये है साथ ही कंजुमर एण्ड पर पानी के नमुने लिए जाकर लेब में परिक्षण करने तथा शहर में स्थित ओवर हेड टैंक के ओवर फ्लों के माध्यम से ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज के प्रबंधन हेतु कार्य करने एवं शहर में नल कनेक्शनों की संख्या में वृद्धि करने हेतु सर्वेक्षण दल बनाकर विभिन्न वार्डों में अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये । आयुक्त द्वारा तीनों झोनल अधिकारी के वार्डों में सिवरेज कनेक्शन बढ़ाने एवं शहर की कालोनीयों को सीवरेज लाईन से जोडऩे का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निगम के निगम के  पी.डब्लु.डी विभाग को शहर के तालाबों की सफाई एवं पेयजल सर्वेक्षण के अनुसार फिल्ड पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। भू-जल संरक्षण (ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज) भविष्य में होने वाली पानी की कमी को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार रेन वाटर हार्वेस्टींग को प्राथमिक्ता से लेते हुए शहर के शासकीय संस्थानों, ओद्योगीक एवं व्यवसायीक संस्थानों, शहर में स्थित कालोनियों पर बिल्डींग बायलाज के अनुसार शहर में रेन वाटर हार्वेस्टींग करवाने निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए गये। उक्त बैठक में निगम  कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इन्दु भारती, सहायक यंत्री जगदिश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया एवं अन्य उपयंत्री उपस्थित रहे।