पीने का पानी अनमोल है इसे व्यर्थ न बहावें- आयुक्त

देवास/  नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने निगम जल प्रदाय प्रभारी इन्दुप्रभा भारती को प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड मे सडक पर पीने के पानी को व्यर्थ बहाने वाले भवन मालिको की मानिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देशो के पालन मे एमजी रोड, बागरी मोहल्ला, बिहारीगंज, स्टेशन रोड एवं व्यवसायिक क्षेत्रो मे पीने के पानी को सडक पर व्यर्थ बहाने वाले भवन स्वामियो को निगम की टीम द्वारा समझाईश दी गई। नगर निगम जलप्रदाय की टीम द्वारा वार्डो मे पानी सप्लाय के समय गली मोहल्लो मे सडक पर व्यर्थ पानी बहाने वाले भवन मालिको को समझाईश दी जाने के साथ ही, समझाईश के पश्चात भी भवन मालिको द्वारा पीने का पानी व्यर्थ बहाने से नही रोका जाता है तो उक्त मोहल्ले का सप्लाय समय कम किया जावेगा, इसके पश्चात भी पानी बहता हुआ पाये जाने पर भवन मालिको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त ने आम नागरिको से अपील की है कि पीने का पानी अनमोल है इसे व्यर्थ न बहावें।