पालतु स्वानो के लायसेंस निगम से अवश्य बनवायें

देवास/ नगर निगम सीमा क्षेत्र मे निवास करने वाले जिन आम नागरिको द्वारा स्वान (कुत्ता) पाला जाता है। ऐसे स्वान पालक नगर निगम से लायसेंस बनवाकर ही स्वान अपने निवास पर रखें। पालतु स्वान को रखने हेतु स्वान का टीकारण कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन तथा स्वान मालिक का अधार कार्ड व अन्य आवश्यक जानकारी नगर निगम मे प्रस्तुत कर पालतु स्वानो का लायसेंस बनवाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन करवायें।