पाथवे परिक्रमा मार्ग आसपास मकानों पर की गई चालानी कार्यवाही
देवास/ माता टेकरी के पाथवे को लेकर पाथवे केआसपास सफाई व्यवस्था एवं पौधा रोपण में रोपण किये गये पौधों को सींचित किये जाने हेतु पानी की व्यवस्था व पाथवे पर निरंतर पुलिस मॉनिटरिंग की व्यवस्था को लेकर गत दिवस विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा टेकरी से लगे दोनों वार्ड जिसमें वार्ड क्र. 29 एवं 33 के पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पाथवे का मौका निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शंख द्वार से लेकर दाल बाफला पाइंट मेन गेट तक बाउन्ड्री से लगे मकानों के स्वामियों द्वारा पाथवे के आसपास कचरा एवं गंदगी की गई थी जिसको लेकर श्री अग्रवाल द्वारा रहवासियों को ग्ंदगी करने पर सूचना पत्र दिया जाने हेतु संबंधित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। जिसमें 32 रहवासियों द्वारा सूचना पत्र पश्चात स्पॉट फाईन की राशि रू. 3200 जमा की गई। इस प्रकार स्पॉट फाईन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है तथा पूरे पा?थवे परिक्रमा मार्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम स्वास्थ विभाग एस.आई. रवि गोईनार द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है। प्रतिनिधि श्री अग्रवाल द्वारा पौधों को सिंचित किये जाने हेतु जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर दिये गये निर्देश में परिक्रमा मार्ग पर पानी की व्यवस्था भी निगम द्वारा की गई।