पर्यावरण व जल संरक्षण के लिये निगम द्वारा अनूठी शुरूआत
देवास/ नगर निगम देवास शहर को स्वच्छ बनाने व नागरिको को सेवायें देने के लिये अनेको कार्य कर सतत प्रयासरत है। अपने इन्ही प्रयासो मे देवास नगर निगम द्वारा पर्यावरण व जल संरक्षण के लिये एक अनूठी शुरूआत की है। निगम द्वारा वैज्ञानिक पद्धती से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित पानी को अपने बगीचो, चौराहो के रख रखाव, सडको की धुलाई और निर्माण कार्यो मे उपयोग कर रहा है उपचारित पानी का उपयोग इच्छुक व्यक्ति, किसान, निर्माण संस्थान उपयोग कर शुद्ध पानी का बचाव कर सकते है। निगम की इस पहल से इच्छुक व्यक्ति, किसान, निर्माण कार्य संस्थान सीवरेज का उपचारित पानी का उपयोग कर पर्यावरण व जल संरक्षण के कार्य मे अपना सहयोग देकर शुद्ध पानी का बचाव कर सकते है।