पथ विक्रेताओं के लिए हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुलाई को

देवास। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वनिधि महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे 26 जुलाई (मंगलवार) को पथ विक्रेताओं के मध्य हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन होटल रामाश्रय में प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पथ विक्रेताओं के लिए स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इनके उत्साह वर्धन के लिए प्रतिस्पर्धा निर्मित करना है। पथ विक्रेता इस महोत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेगें। इसी क्रम में हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से पथ विक्रेता अपने स्वंय के द्वारा उच्च गुणवत्ता का स्ट्रीट फूड सभी प्रतियोगीयो के बीच तैयार करेंगें। चयनित प्रतिभागियो को पुरस्कार भी वितरण किये जावेगें। भारत सरकार का उद्देश्य है कि पथ विक्रेताओ को हर प्रकार से रोजगार उपलब्ध हो। भारत सरकार के इसी उद्देश्य से पथ विक्रेताओ के उत्साह वर्धन के लिए आजादी के अमृत महोत्सव पर पथ विक्रेताओ के साथ देवास नगर निगम द्वारा होटल रामाश्रय मे हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमे चयनित प्रतिभागियो की पहचान स्वच्छ, स्वास्थ्यवर्धक हेल्दी स्ट्रीट फूड के नाम से शहर मे पहचान मिलेगी। जिससे उनको रोजगार भी प्राप्त होता रहेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय 7 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए रहेगा। स्वनिधि महोत्सव की सभी प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियो को 30 जुलाई को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।