पं. दीनदयाल अन्त्योदय योजानान्तर्गत दिये रोजगार के अवसर

देवास/ नगर निगम देवास मे ग्रीनरी एनर्जी को प्रमोट करने के उद्देश्य से क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम मे आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत हितग्राही अर्जुन चौधरी पिता मानसिह निवासी नवदुर्गा नगर एवं शोहेब पिता ईशाक खान निवासी वारसी नगर देवास को केनरा बैंक से ऋण उपलब्ध कराया गया। दोनो हितग्राहियो के द्वारा निगम की एनयुएलएम शाखा मे रोजगार हेतु ऋण आवेदन किया गया। जिसे शाखा प्रमुख के द्वारा केनरा बैंक मे ऋण स्वीकुति हेतु भेजा गया। ऋण स्वीकृति पश्चात हितग्राही को ई-रिक्शा दिलवाया गया। जिससे दोनो हितग्राही प्राप्त ई-रिक्शा को निगम द्वारा निर्धारित रूट पर चला सकेगें। आयुक्त के निर्देशन मे शाखा प्रमुख ने बताया कि ऐसे बीपीएल परिवार जो ई-रिक्शा के माध्यम से अपनी आजीविका चलाना चाहते है वे नगर निगम की एनयुएलएम शाखा से सम्पर्क कर सकते है।