पंडित दीनदयाल प्रतिमा का अनावरण शिक्षा मंत्री, सांसद व विधायक ने किया

देवास। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार 20 अप्रेल को प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिह परमार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ विशेष रूप से उपस्थित प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, बागली विधायक पहाडसिह कन्नोजे, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनधि भरत चौधरी, मेयर इन काउंसिह सदस्य गणेश पटेल, जितेंद्र मकवाना, अजय तोमर, धर्मेन्द्र सिह बैस, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पार्षद राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, संजय दायमा, प्रवीण वर्मा, भारतसिह पटलावदा, राहुल कौशल, महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी झालानी, विनिता व्यास, सुदेश सांगते, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, कैलाश नायक एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अनावरण के अवसर विधायक ने बताया कि पंडित दीनदयाल जी समाज मे एकात्म मानवतावाद एवं अन्त्योदय के प्रेरणा स्रोत रहे। पंडित दीनदयाल जी एकात्म मानवतावाद का संदेश देने वाले, अनेकता मे एकता ओर विभिन्न रूपो मे एकता की अभिव्यक्ति, भारत की संस्कृति की विचार धारा जन-जन मे पहुंचने वाले ऐसे भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणाश्रोत पंडित दीनदयाल जी के पद चिन्हों पर चलकर गरीबो को भरपेट भोजन मिले इस उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा प्रदेश मे दीनदयाल रसोई योजना के अन्तर्गत रसोई केन्द्र खोले गये जहॉ हर गरीब को भरपेट भोजन मिल रहा है। विधायक ने कहा कि हम सब उनकी विचारधारा एवं उनके दिये मार्गदर्शन पर कार्य करते रहेगें।