पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्रो का वर्चुअल कार्यक्रम मे शुभारंभ

देवास/ प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलो मे 100 नवीन पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना केन्द्रो का शुभारंभ एक वर्चुअल कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराजसिह चौहान द्वारा किया गया। इसी वर्चुअल कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन रोड बस स्टेण्ड, महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्र बावडिया मे दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के नवीन केन्द्रो का लेकार्पण किया गया। इसी कार्यक्रम मे रसोई योजनान्तर्गत नवीन केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र बावडिया मे रसोई योजना का शुभारंभ पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के अमरजीतसिह खनूजा, पूर्व निगम अन्त्योदय समिति अध्यक्ष अर्जुन यादव के साथ फीता काटकर एवं गरीबो को भोजन कराकर किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम मे अपने संबोधन मे जिलाध्यक्ष श्री खण्डेवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की रसोई योजना से औद्योगिक क्षेत्रो मे कार्य करने वाले मजदूरो व गरीबो को 10 रूपये मे भरपेट भोजन मिलेगा। पूर्व महापौर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीब तबके के लोगो को 10 रूपये मे भोजन उपलब्ध कराकर दीनदयाल जी के सपने को साकार किया जा रहा है। देवास निगम सीमा क्षेत्र मे पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र स्थापित है। इन रसोई केन्द्रो को दानदाताओ द्वारा अपना रचनात्मक सहयोग देकर रसोई केन्द्र के सफल संचालन मे योगदान देवे। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने रसोई योजना के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये कहा कि उज्जैन रोड बस स्टेण्ड पर पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना का सुदृढिकरण कर लोकर्पण, महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड पर नवीन रसोई केन्द्र का लोकार्पण किया गया तथा ए. के. वी. एस. द्वारा निगम को हस्तांतरित की गई भूमि पर रसोई योजना के अन्तर्गत बावडिया औद्योगिक क्षेत्र मे नवीन केन्द्र को स्थापित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज धारू, वरिष्ठ पूर्व पार्षद उदयसिह फुलेरी, रमेश द्विवेदी, निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव, विशाल जगताप, सेल्फ वेलफेयर सोसायटी के रितेश उपाध्याय आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।