नेशनल लोक अदालत मे जिन बकायादारो द्वारा संपत्तिकर, जल कर जमा नही किया उन बकायादारो पर न्यायालयीन कार्यवाही कर कुर्की के माध्यम से होगी वसुली

देवास/ गत दिनो आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत मे जिन बकायादारो द्वारा संपत्तिकर, जलकर जमा नही किया गया है उन बकायादारो पर न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही प्रस्तावित कर कुर्की के माध्यम से होगी वसुली। वसुली के संबंध मे संपत्तिकर के साथ ही जलकर,कचरा संग्रहण शुल्क,लायसेंस फीस वसुली, निगम स्वामित्व की दुकान किराये की बकाया राशि करदाताओ से वसुली करने हेतु समीक्षा बैठक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा ली गई। विभागीय अधिकारी उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला,राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक,सहायक आयुक्त तुराब खान सहित राजस्व निरीक्षक एवं उपनिरीक्षको एवं यूजर चार्जेस प्रभारी हरेन्द्रसिह ठाकुर से लोक अदालत मे की गई बकाया करो की वसुली की समीक्षा की। आयुक्त ने बैठक के दौरान संपत्तिकर, जलकर का डाटा चेक किया जिसमे बकाया करो की अधिकांश वसुली नही आने पर बकाया करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही कर वसुली करने के निर्देश दिये साथ ही आगामी 4 माह वित्तीय वर्ष 2022—23 मे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगन एवं मेहनत से वसुली कार्य करने हेतु वसुलीकर्ताओ को कहा। लायसेंस फीस वसुली के लिये कराये गये सर्वे मे नये लायसेंस बनाये जाने हेतु वार्ड क्रमांक 9,12,13,19,38 एवं 43 मे विशेष शिविर लगाये जाकर नये लायसेंस बनाये जाने के निर्देश दिये। जिन राजस्व उपनिरीक्षको द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण नही किया है उन्हे अधिकतम समय 3 दिवस मे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपायुक्त पुनित शुक्ला को जलकर वसुली के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए नवीन नल कनेक्शन कराये जाने के साथ ही सीवरेज लाईन कनेक्शन अधिक से अधिक मात्रा मे वार्डो मे कराये जाने हेतु कहा साथ ही जिन संपत्तिकर एवं जलकरदाताओ द्वारा बकाया राशि जमा नही की जाती है तो उनके नल कनेक्शन तत्काल काटे जाने के निर्देश भी दिये। अनुरक्षण शुल्क वसुली कम होने पर संबंधितो को सूचना पत्र दिये जाने के साथ ही वसुली बढाये जाने के निर्देश राजस्व अधिकारी को दिये गये। जिन वार्डो से कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली नही हो रही है। उन वार्डो पर फोकस करते हुए प्लान तैयार कर डेटावेस निकालने के निर्देश हरेन्द्रसिह ठाकुर को दिये गये। आयुक्त ने सभी वसुलीकर्ताओ को वसुली कार्यो मे बाधा आने पर तत्काल सूचित करने हेतु कहा तथा की जा रही वसुली कार्यो की मेहनत पर प्रशंसा जाहिर की।