नेट कॉस्ट मॉडल अन्तर्गत देवास शहर मे बस परिवहन हेतु प्रि बिड मीटींग आहूत

देवास/ देवास सिटी ट्रांस्पोर्ट सविसेस प्रा.लि. देवासके कार्यालय मे कल्स्टर क्रमांक 1 हेतु व्ही.जी.एफ. ( नेट कॉस्ट मॉडल) आधारित बस संचालन हेतु निविदा प्रकाशन उपरंात नेट कॉस्ट मॉडल अन्तर्गत देवास शहर मे बस परिवहन हेतु बिड मीटींग आहूत की गई। बैठक मे नेट कॉस्ट मॉउल एवं निविदा की शर्तो आदि के संबंध मे विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे मुख्य कार्यापालन अधिकारी, मुख्य कार्यवाहक अधिकारी, तकनिकी विशेषज्ञ, बस ट्रांस्पोर्टर्स मंगेश वानखेडे, शरद गायकवाड, टाटा माअर्स इन्दौर से परमेश गुप्ता, अजय कौशिक संघवी ब्रदर्स इन्दौर से विजय गोस्वामी, विश्वास ट्रांस्पोर्ट साजिद खान, एस. के ट्रेवल्स धर्मेन्द्र चौहान ट्रेवल्स, रमेशचन्द्र गुर्जर, शिवशक्ति ट्रेवल्स एवं श्रीराम शर्मा फ्री इन्डिया ट्रांस्पोर्ट सम्मिलित हुये सभी आपरेटरो ने अपने-अपने विचार रखे जिस पर कम्पनी द्वारा विचार किये जाने हेतु कहा गया।