नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया डेंगु व मलेरिया से बचाव के लिए संदेश

देवास/ राज्य शासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर निगम के सहयोग से राज्य मलेरिया यूनिट द्वारा प्रदेश भर मे चलाये जा रहे अभियान के तहत मच्छरो से होने वाली बिमारियो के लिए नुक्कड नाटक व कटपुतली नृत्य के माध्यम से जगह—जगह डेंगु एवं मलेरिया चिकन गुनिया जैसी बिमारियो से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे गुरूवार को नगर निगम मे मच्छरो से होन वाले डेंगु, मलेरिया तथा चिकन गुनिया जैसी बिमारियो से बचाव हेतु भोपाल से आई राज्य मलेरिया यूनिट की टीम द्वारा नुक्काड नाटक व कटपुतली के नृत्य के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिश गया। निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने बताया कि मानसून सीजन के पश्चात डेंगु का पीक सीजन होता है। इसको लेकर जिला मलेरिया अधिकारी के साथ नगर निगम मे मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता के लिए नुक्कड नाटक का मंचन तथा कटपुतली नृत्य से संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे निगम कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित रहे।