निरंतर किया जा रहा है सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया डोर-टु-डोर कचरा संग्रहण वाहन को चेक

देवास।नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान अन्तर्गत चल रहा सफाई पखवाडा के तहत वार्डाे मे चल रही साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा प्रतिदिन सुबह निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार 27 जून को आयुक्त द्वारा उज्जैन रोड बस स्टेण्ड के पास स्थित गार्वेज ट्रांस्फर प्लांट का निरीक्षण किया ओर मेला टेंकरो के रख रखाव तथा प्रतिदिन मेला टेंकर के माध्यम से सेफ्टीटेंक सफाई मे पेंडिंग आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदनकर्ता नागरिको के समयावधी मे सेफ्टीटेंक खाली करवाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया, जिसमे कर्मचारियो की उपस्थिती चेक की गई। कुछ स्थानो पर कचरा एकत्रित था उसे तत्काल उठवाये जाने हेतु कहा। वार्डाे की साफ-सफाई व्यवस्थाओ के साथ ही वार्ड मे डोर-टु-डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाडीयो मे सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर डाला जा रहा है या नही इसको भी चेक किया। आवास नगर मे स्थित गार्डन का भी आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाकर गार्डन के रख रखाव के लिए निगम द्वारा किये जा रहे कार्याे की भी जानकारी संबंधित अधिकारियो से ली तथा गार्डन की सफाई व्यवस्थाओ पर फोकस किये जाने हेतु कहा। निरीक्षण के दौरान बिलावली स्थित चल रहे नाला निर्माण कार्य को भी देखा, नाला निर्माण मे पानी का लेबल सही रखने के निर्देश दिये। मक्सी रोड बायपास चौराहे पर होटल एवं ठेले वालो द्वारा कचरा खुले स्थान पर डालने पर उनको सख्त हिदायत देने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को कहा। इसी के साथ आयुक्त द्वारा बिलावली स्थित एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही दिये गये। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री चंदन सोनी, स्वास्थ्य निरीक्षक रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड,एसबीएम से अरूण तोमर सहित वार्ड प्रभारी व दरोगा उपस्थित रहे।