निम्न लिखित वार्ड क्षेत्रो मे जल प्रदाय प्रभावित होगा

देवास। नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार निम्न लिखित वार्ड क्षेत्रो मे जल प्रदाय प्रभावित होगा। 15 एमएलडी फीडरमेन पाईप लाईन मे लिकेज होने से वार्ड क्रमांक 31 का जल वितरण रात्री 9 बजे बाद होगा। वार्ड 44, 45 का जल वितरण 21 मई को प्रातः 10 बजे बाद होगा। सनसीटी ओव्हर हेड टंकी से होने वाला आज शाम का जल वितरण  21 मई को निर्धारित समय पर जल वितरण किया जावेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 19 मे आज होने वाला जल वितरण कल दिनांक 21 मई को नियत समय पर होगा।