निगम सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय मे जारी

देवास/ सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने निगम के सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय मे कराया। जिला चिकित्सालय मे सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत निगम के सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण झोन वाईज किया जा रहा है। झोन क्रमांक 1 एवं 2 के वार्ड क्रमांक 1 से 5 के सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कोरोना वायरस एवं डेंगु, मलेरिया व वायरल बुखार के मद्देनजर स्वास्थ्य परीक्षण मे सफाई मित्रो की ई.सी..जी, ब्लड प्रेशर, शुगर, आर. टी. ऐ. कोरोना, ऑखो आदि की जॉच की जाकर उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिला चिकित्सालय मे सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण निगम के झोन एवं वार्ड वाईज निरंतर जारी रहेगा।