निगम संबंधी सभी प्रकार के करो का भुगतान अब होगा पीओएस मशीन से

निगम संबंधी सभी प्रकार के करो का भुगतान अब होगा पीओएस मशीन से
देवास/नगर निगम द्वारा शहर के नागरिको की सुविधा हेतु निगम संबंधी सभी प्रकार के करो, जैसे संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, निगम आधिपत्य की दुकान किराया, अनुरक्षण शुल्क आदि सभी प्रकार के करो का भुगतान पीओएस मशीन से देवास शहर के सभी करदाताओ द्वारा किया जा सकेगा। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये करदाताओ द्वारा निगम मे आकर निगम संबंधी करो का भुगतान न किये जाने के कारण करदाताओ की सुविधा हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर के वार्डो मे निगम के वसुली दल को पीओएस मशीन आवंटित की जा रही है। जिससे करदाताओ के घरो, व्यवसाईक स्थानो से ही भुगतान कर पावती प्राप्त कर सकेगें। इस हेतु सभी वसुली दल एवं के साथ राजस्व उपनिरीक्षको को उपायुक्त (वित्त) पुनित शुक्ला की उपस्थिती मे ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग मे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं आरएसआई प्रकाश जेतवाल, भगवान सोलंकी, आईएस कपूर, रामचन्द्र हरके, राजेश जोशी, संजय सांगते व वसुलीकर्ता उपस्थित रहे।