निगम संबंधी करो की वसुली हेतु अधिकारी कार्य योजना तैयार करे- आयुक्त

निगम संबंधी करो की वसुली हेतु अधिकारी कार्य योजना तैयार करे- आयुक्त
देवास/ नगर निगम की आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, यूजर चार्जेस, दुकान किराये की राशि को शहर के बकाया करदाताओ से वसुलने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो की बैठक ली जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। जिसके अन्तर्गत निगम के सभी बकाया करो की वसुली के लिये निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला तथा राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को निर्देश दिये कि वे शहर के औद्योगिक क्षेत्रो सहित शहर के सम्पूर्ण 45 वार्डो की निगम संबंधी करो की वसुली हेतु तत्काल कार्य योजना तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा मार्गदर्शन मे आरएसआई प्रकाश जेतवाल, भास्कर सरमंडल, राजेश जोशी, संजय सांगते को निर्देश दिये गये कि वे एक स्क्वेयर वर्ग फीट वाले खाता धारक से सम्पर्क कर मौके पर सुधार कार्य कर संपत्तिकर जमा करावें। आयुक्त द्वारा वार्ड नाकेदार के साथ वार्ड दरोगा यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनके वार्ड एरिया मे छोटे, बडे व्यवसायक बिना लायसेंस के अपना व्यवसाय कर रहे है, उनकी जानकारी एकत्रित कर लायसेंस बनाये जाने की कार्यवाही तत्काल प्रेषित करें। साथ ही चल रहे पथ विक्रताओ, जैसे हाथ ठेला एवं छोटे व्यवसाईयो के लिये जो पीएम स्ट्रीट वेल्डर के फार्म भरवाये जा रहे है। उनके सत्यापन के भी निर्देश बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा दिये गये ताकि पथ विक्रेताओ के व्यवसाय की जानकारी भी प्राप्त हो सके। जिससे उनसे भी निगम को राजस्व आय प्राप्त हो सके। राजस्व अधिकारी को बाजार बैठक वसुली के कम होने से बाजार बैठक का एरिया डिसाईड कर उसकी मानिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जलकर के बकाया करदाताओ से वसुली हेतु दलो का गठन कर वसुली कार्य कराये जाने के साथ अवैध नल कनेक्शधारीयो पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को बैठक के दौरान दिये गये।