निगम संबंधि बकाया करो की शत प्रतिशत वसुली के निर्देश

देवास/ कोविड-19 संक्रमण के बचाव के अन्तर्गत लगाये गये लॉक डाउन के कारण शासन निर्देशानुसार शहर के निगम संबंधि बकाया करदाताओ को अपने बकाया करो के भुगतान के लिये नगर निगम द्वारा करो पर लगने वाले सरचार्ज (अधिभार) पर छूट दी जा रही है। जिसका लाभ बकाया करदाताओ को मिले इस हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम प्रभारी संपत्तिकर अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान के साथ झोन प्रभारियो एंव वार्ड प्रभारियो के साथ निगम बैठक हॉल मे बैठक आहुत की गई। जिसमे वार्ड प्रभारयिो द्वारा प्रतिदिन की जा रही वसुली की जानकारी लेते हुये बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया के बकाया राशि के बिल एवं चालु वित्तीय वर्ष के बिलो का वितरण भी शत प्रतिशत किये जाने के निर्देश बैठक के दौरान संबंधितो को देते हुये वसुली मे ओर अधिक सुधार किये जाने हेतु कहा। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री पठान के द्वारा सभी वार्ड प्रभारियो को शत प्रतिशत वसुली कर देवास नगर निगम को अग्रणी रखे जाने हेतु कहा गया।