निगम शहर के सभी नागरिको को अपने हुनर, प्रतिभा दिखाने के लिये आमंत्रित करता है

देवास/ नगर निगम शहर के सभी नागरिको को अपने हुनर, प्रतिभा दिखाने के लिये आमंत्रित करता है। अवसर है स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 पर आधारित जिंगल, शॉर्ट विडियो, पोस्टर, ड्राईंग, नुक्कड नाटक म्यूरल प्रतियोगिता मे भाग लेकर पुरस्कार पाने का। विजेता प्रविष्टियो को नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के पोर्टल पर भेजेगा तथा अपने कार्यक्रम मे शामिल करेगा। जिसमे जिंगल, शॉर्ट विडियो, पोस्टर ड्राईंग, नुक्कड नाटक म्यूरल (वाल आर्ट) की प्रति (ड्राईंग शीट पर रंगीन) के लिये प्रविष्टियां दिनांक 27 अक्टुबर से 26 नवम्बर 2021 तक प्रतिभागी अपनी जानकारी माय देवास एप पर भेज सकते है। नागरिको हेतु सुझावात्मक विषयो के अन्तर्गत अपनी प्रविष्टियां तैयार कर सकते है। जैसे प्लॉस्टिक प्रदूषण, होम कम्पोस्टिंग, कचरा फैंकना, जीरोवेस्ट सोसायटी, कचरा मुक्त शहर 3 R की महत्ता, शौचालय की उपयोगीता, सेप्टिक टेंक एवं सीवर की सुरक्षित सफाई। नुक्कड नाटक और म्यूरल (वाल आर्ट) प्रतिशेगिता मे भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी प्रविष्टि मे स्वयं का विवरण व कॉन्सेप्ट माय देवास एप पर भेजें। प्रतियोगिता की दिनांक एवं समय निगम द्वारा पृथक से सूचित की जावेगी। प्रतिभागियो द्वारा बनाये गये जिंगल, शर्ट विडियो, पोस्टर, ड्राईंग, नुक्कड नाटक, म्यूूरल आदि का उपयोग निगम को करने की स्वतंत्रता रहेगी। जिसके लिये प्रतिभागी को कियी तरह का भुगतान नही किया जावेगा। विजेताओ का चयन निगम द्वारा गठित चयन समिती द्वारा किया जावेगा जो कि अंतिम निर्णय माना जावेगा। अधिक जानकारी के लिये राजेश परमार से सम्पर्क करें। समस्त प्रतिभागियो द्वारा बनाये गये विडियो, ऑडियो जिंगल, पोस्टर, ड्राईंग तैयार कर ई-मेल आई डी dmccompetition2021@gmail.com पर दिनांक 26 नवम्बर 2021 तक भेज सकते है।