निगम मे नशा निवारण दिवस की शपथ दिलाई

देवास। सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के आदेश अनुसार 27 जून सोमवार को नशीले पदार्थे के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर नगर निगम कार्यालय मे नशा निवारण दिवस की शपथ कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय के द्वारा निगम अधिकारियो कर्मचारियो को दीलाई गई। इसका उद्देश्य उन प्रभावो को सशक्त करना है जिससे नशीले पदार्थाे व नशीली दवाईयो से से मुक्त समाज का निमार्ण किया जा सके। इस अवसर पर समग्र विस्तर अधिकारी राघवेन्द्र सेन, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, विशाल जगताप, मुन्ना कुरैशी, निर्मल कुशवाह, नारायण श्रीवास, सुनिल जोशी, अशोक गिरजे, हिम्मत शिन्दे, नितीन नरवले, परसराम, कमला बांगर, ललीता चौहान, आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।