निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न् रखे गये सभी विषयो पर सर्वसहमति से हुई स्वीकृति

देवास। नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा 12 सितम्बर मंगलवार को निगम बैठक हाल मे आहूत की गई। मेयर इन काउंसिल की बैठक मे लोक निर्माण विभाग समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, वाहन विभाग समिती अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, विद्युत विभाग समिती अध्यक्ष सपना अजय पंडित, आयुक्त रजनीश कसेरा की उपस्थिती मे निगम द्वारा किये जाने वाले शहर विकास कार्याे एवं योजनाओ की स्वीकृति हेतु निम्नानुसार विषय मान. एमआईसी की आहूत बैठक मे विचारार्थ रखे गये विषयो मे मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अन्तर्गत योजना एवं राशि रूपये 8 करोड की स्वीकृति, नगर निगम के 1 से 45 तक वार्डाे मे निर्मित बगीचो का संचालन, संधारण के कार्य हेतु एकल निविदा आमंत्रण किये जाने, यूजर चार्जेस की दरो मे संशोधन एवं अतिरिक्त प्रकार की दरें सम्मिलित किये जाने, शहर मे स्थित मटन मार्केट, मीठा तालाब स्थित मछली मार्केट एवं स्लाटर हाउस का स्थान परिवर्तन करने व शासन से भूमि की मांग एवं नवीन संरचना की प्लानिंग, दिनांक 29 मई 2023 को हाथ ठेला/फेरी वाले/ रेहडी वालो की पंचायत से तहबाजारी/बाजार बैठक के संबंध मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुक्रम मे दरो का निर्धारण करने, लक्ष्मण नगर मे शासकीय बगीचे मे प्रस्तावित गार्डन का नाम संत गाडगे बाबा करने, भोपाल बायपास चौराहे पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित करने एवं चौराहे का नामकरण अग्रसेन चौराहा करने, निगम कर्मचारियो की श्रेणी मे वृद्धि कर उच्च् कुशल, कुशल, अद्धकुशल करने हेतु मेयर इन काउंसिल की पुष्टि की प्रत्याशा मे महापौर के द्वारा की गई स्वीकृति की पुष्टि के साथ अन्य विषयो पर सहमति के संबंध मे मेयर इन काउंसिल की बैठक मे 9 विषय विचार्थ रखे गये। जिसका वाचन निगम सचिव पुनित शुक्ला के द्वारा किया गया। जिसमे उपस्थित मेयर इन कांउसिल के सदस्यो द्वारा सभी विषयो को सुना एवं चर्चा की तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 1 से 45 तक के बगीचो का संचालन, संधारण कार्य हेतु झोन वाईज निविदा आंमत्रित की जाने पर सहमति एवं स्वीकृति हुई। इसी के साथ हाथ ठेला/ फेरी वाले, रहडी वालो की पंचायत मे तहबाजारी/बाजार बैठक की अनुक्रम दरो के निर्धारण पर शासन आदेश प्राप्ति के साथ आगामी बैठक मे पुनरू प्रस्ताव रखे जाने हेतु सहमति दी। इसी के साथ महापौर की उपस्थिती मे उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा सभी विषयो पर सहमति के साथ स्वीकृति प्रदान करते हुए अन्य विषयो की भी स्वीकृति सर्वसहमति से प्रदान की गई। आमंत्रित मेयर इन काउंसिल की बैठक सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। बैठक मे विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।