निगम परिषद की बैठक के पूर्व पत्रकारगणो के साथ सौजन्य मुलाकात

देवास। नगर निगम परिषद का आगामी 23 नवम्बर (बुधवार) को आयेाजित होने वाली निगम परिषद की प्रथम बैठक के पूर्व मंगलवार को निगम बैठक कक्ष मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ ही पत्रकार बंधुओ को भी आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सौजन्य मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया। सौजन्य मुलाकात मे की गई चर्चा मे महापौर ने कहा कि 23 नवम्बर को आयोजित होने वाली निगम परिषद की बैठक मे सभी सम्मानिय पत्रकार बंधुओ का सकारात्मक सहयोग मिले जिससे निगम परिषद के द्वारा जनहित मे किये जाने वाले कार्यो को गति मिले। सभापति रवि जैन ने कहा कि निगम परिषद की बैठक मे पत्रकार बन्धुओ को बैठक का कवरेज करने के लिए हर संभव सहयोग रहेगा। सभी पत्रकार बंधुओ से महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि पत्रकारगणो का हमे जनहित के कार्यो को कवरेज करने मे अपना रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। देवास शहर हम सब का शहर है इसके विकास मे मीडीया का रचनात्मक सहयोग रहता है हमे आगे भी आप सभी से शहर विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा हैं। सभापति एवं आयुक्त ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि होने वाली परिषद की बैठक का कवरेज के लिए सभी पत्रकार बंधुओ से सौजन्य मुलाकात के साथ उनकी ओर से मीडीया कवरेज किये जाने लिए 6 नाम दिये जाने हेतु कहा जिस पर उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ द्वारा सर्व सम्मति से नाम दिये जाने हेतु कहा गया। महापौर, सभापति, विधायक प्रतिनिधि एवं आयुक्त के द्वारा आमंत्रित सभी पत्रकार बंधुओ के साथ हुई सौजन्य मुलाकात एवं परिषद बैठक की कवरेज के लिए बैठक मे दिये गये सुझाव पर सभी ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए इसे सुनहरी पहल माना। आयुक्त ने कहा कि होने वाली निगम परिषद की बैठक के लिए उचित सुझाव मे हमे मीडिया का सहयोग मिले इस हेतु यह एक पहल है। पत्रकार वार्ता मे प्रेस कलब अध्यक्ष अतुल बागलीकर सहित अन्य सभी वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारगण उपस्थित रहे। सभापति रवि जैन ने सौंजन्य मुलाकात मे पधारे सभी पत्रकार बंधुओ का आभार माना।