निगम ने 54 अवैध कालोनियो को वैध प्रक्रिया के दौरान भवन निर्माण की अनुमति जारी की अवैध से वैध की गई कालोनियो मे नागरिकगण भवन निर्माण की अनुमति ले सकते है— महापौर

देवास/ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि शासन निर्देश के परिपालन मे वर्तमान मे 54 अवैध कालोनियो मे नियमो के अनुरूप कार्यवाही पूर्ण की गई, तदअनुसार म.प्र.(कॉलोनी विकास) नियम 2021 के नियमों अनुरूप अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिये वर्तमान में 97 कॉलोनी वर्ष 2016 के पूर्व की चिन्हित की गई जिसमें से 52 कॉलोनियों में नियमों के अनुरूप कार्यवाही पूर्ण कर उक्त कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध, कॉलोनी में भवन निर्माण की अनुमति जारी की गई है। उक्त 52 कॉलोनी जो कि क्रमश: महांकाल नगर पार्ट— 1, महांकाल नगर पार्ट— 2, महांकाल नगर पार्ट— 3,महादेव नगर, डायमण्ड कॉलोनी पार्ट— 1,डायमण्ड कॉलोनी पार्ट— 2, परिहार कॉलोनी पार्ट— 1, परिहार कॉलोनी पार्ट— 2, परिहार कॉलोनी पार्ट— 3, कंचन कॉलोनी, सोना पैलेस कॉलोनी,अन्नपूर्णा नगर, गजरा गियर्स चौराहे के पास स्टेशन रोड़, शिमला नगर के पास, रविशंकर शुक्ल नगर, विष्णु कॉलोनी, गजानन्द कॉलोनी, गोविन्द नगर एक्सटेंशन, गोविन्द नगर, रौनक कॉलोनी पार्ट—1, रौनक कॉलोनी पार्ट—2, रौनक कॉलोनी पार्ट—3, नवमाता मंदिर, परमानंद कॉलोनी पार्ट—2, परमानंद पार्ट—3, परमानंद कॉलोनी पार्ट— 1 ए, परमानंद कॉलोनी पार्ट— 1 बी, सिल्वर कॉलोनी पार्ट — 1, सिल्वर कॉलोनी पार्ट— 2, बालगढ़ नई आबादी पार्ट— 1, बालगढ़ नई आबादी पार्ट— 2, ग्राम देवास सीनियर की भूमि, गुरूनानक कॉलोनी के पास, अनुकूल नगर के पास, मुखर्जीनगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास, राजाराम नगर के पास, ईदू खां कॉलोनी पार्ट— 1,ईदू खां ईदु खॉ कॉलोनी पार्ट— 2, ईदू खां कॉलोनी पार्ट— 3, आलम नगर, डाबरा कॉलोनी,सिल्वर कॉलोनी पार्ट— 3, बालगढ़ नई आबादी पार्ट— 3, पालनगर के पास, शालीमार कॉलोनी पार्ट—1, शालीमार कॉलोनी पार्ट—2, शालीमार कॉलोनी पार्ट—3, शालीमार कॉलोनी पार्ट—4, शालीमार कॉलोनी पार्ट—5, अर्जुन नगर आड़ा कांकड़ के पास पार्ट—1, अर्जुन नगर आड़ा कांकड़ के पास पार्ट—2, आनंद बाग है। उनमें नागरिक नियमानुसार शुल्क जमा कर अपने मकानों के नक्शे पास करावें एवं बिना अनुमति के निर्माण होने की स्थिति में कम्पाउण्डिंग शुल्क जमा कर अपने मकानों को वैध करावें। इसी श्रंखला में शेष बची कॉलोनियों में शीघ्र ही नागरिक अधोसंरचना एवं भवन निर्माण अनुमति संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जावेगी। महापौर ने नागरिकों से अनुरोध किया है की इस संबंध में विस्तृत जानकारी नगर निगम कार्यालय के भूतल कक्ष क्रमांक 7 पर जानकारी प्राप्त करें।