निगम ने फिर चलाया पॉलिथीन मुक्त देवास अभियान

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे टीम द्वारा पॉलिथीन मुक्त अभियान पुनः प्रारंभ किया गया। निगम की टीम द्वारा व्यवसायको को पॉलिथीन का उपयोग नही करने हेतु प्रेरित भी कर रही है। वही एक ओर दुकान, होटलें, डेयरी आदि प्रतिष्ठानो पर पॉलिथीन पाये जाने पर पॉलिथीन जप्त कर स्पॉट फाईन (चालानी कार्यवाही) भी की जा रही है। इसी अन्तर्गत सोनू पिता पप्पु नाम के व्यक्ति द्वारा पॉलिथीन बेग लगभग 50 किलो सेल करते पाये जाने पर पॉलिथीन जप्त कर राशि रूपये 5 हजार का चालान स्वास्थ्य निरीक्षक हेमन्त उबनारे एवं वार्ड दरोगा जय बंजारे, विकास बंजारे, धीरज खत्री, चंचल सांगते की उपस्थिती मे चालान भी बनाया गया। आयुक्त ने सभी नागरिको से अपील की है कि वे पॉलिथीन का उपयोग नही करें तथा देवास शहर को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने मे अपना सहयोग देवें।