निगम ने जलकर के 9 बडे बकायादारो के नल कनेक्शन विच्छेद किये

देवास/ संपत्तिकर एवं जलकर की वसुली को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम राजस्व व जलकर की टीम के द्वारा शहर मे करो की वसुली की जा रही है। इसी कडी मे संपत्तिकर तथा जलकर के बडे बकायादारो द्वारा अपने करो का भुगतान नही करने पर संपत्तिकर की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 23 मे कुर्की की कार्यवाही के दौरान रूपये 70 हजार की राशि की भवन स्वामियो से वसुली की गई। इसी प्रकार जलकर की राशि जमा नही कराने वाले बडे जलकर दाताओ के द्वारा जलकर की राशि जमा नही कराने पर 9 नल कनेक्शनों को विच्छेद करने की कार्यवाही की गई तथा अन्य जलकर दाताओ द्वारा मौके पर 87 हजार की राशि निगम की टीम को जमा कराई गई।