निगम ने गार्डन के समीप किया गया अतिक्रमण हटाया

देवास/ मधुबन कालोनी पानी की टंकी के पास गार्डन के समीप सडक पर किया गया अतिक्रमण नगर निगम की टीम के द्वारा हटाया गया। निगम के संबंधित झोन के उपयंत्री चंदन सोनी ने बताया कि गार्डन के समीप सडक पर बंसीलाल सिसौदिया के द्वारा बांस, बल्ली से किया गया अतिक्रमण से आवागमन अवरूद्ध हो रहा था तथा रहवासियो को असुविधा के साथ जहरीले जानवरो को भय उत्पन्न था। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपयंत्री श्री सोनी एवं निगम की अतिक्रमण टीम के द्वारा उक्त अतिक्रमण को रहवासियो की सहमति से हटाया गया।