निगम द्वारा स्व. श्री झाला के पुत्र को दी अनुकंपा नियुक्ति

देवास/नगर निगम पेंशन विभाग मे कार्यरत स्व. जसवंतसिह झाला के असमय निधन होने पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा उनके बडे पुत्र रामसिह पिता जसवंतसिह झाला को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। आयुक्त के निर्देशन मे अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव के द्वारा नियुक्ति पत्र तत्काल तैयार कर प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान, राजस्व उपनिरीक्षक रविन्द्रसिह ठाकुर, प्रभारी कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, प्रभारी जनसम्पर्क उमेश चतुर्वेदी के द्वारा स्व. श्री झाला के बडे पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया गया।