निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत सफाई अभियान जारी

देवास/ शहर मे किये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत निगम द्वारा वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत वार्डो मे व्यापक रूप से नाला, नालियो, चेम्बरो, सार्वजनिक स्थानो पर निगम द्वारा स्थापित डस्टबीनो की सफाई सतत रूप से की जा रही है। इसी प्रकार शहर के गार्डनो एवं मार्गो केे बीच मे लगे पेड, पौधो को हराभर व सुन्दर रखने हेतु निगम की टीम द्वारा पौधो मे पानी का छिडकाव किये जाने के साथ ही उनके आस-पास सफाई भी निरंतर रूप से की जा रही है तथा महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड व व्यवसायिक क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई निगम सफाई मित्रो द्वारा की जा रही है एवं उससे निकलने वाले कचरे का निपटान भी तत्काल किया जा रहा है। इसी अन्तर्गत प्रमुख स्थानो मे भोपाल चौराहा से इन्दौर रोड व उज्जैन रोड चौराहे से ब्रिज तक के मार्गो पर स्थित डिवाईडरो की सफाई की जाने के साथ ही उज्जैन रोड के डिवाईडरो की जालियो की रंगाई पुताई कर उन्हे सुन्दर बनाया जा रहा है तथा उज्जैन रोड ब्रीज के दोनो ओर गमलो मे हरे भरे पौधे भी लगाये गये है।