निगम द्वारा स्थापित कोरोना कमाण्ड सेंटर से होम आईसोलेटेड मरीजो से स्वास्थ्य संबंधी ली जाती है जानकारी
देवास/ नगर निगम द्वारा स्थापित कोरोना कमाण्ड सेन्टर मे प्रतिदिन होम आइसोलेटेड मरीजो से दिन मे 2 बार विडियोकॉल पर बात की जा रही है। टीम द्वारा मरीजो एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यो के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। साथ ही मरीज का टेम्प्रेचर ओर ऑक्सीजन की जानकारी ज्ञात कर आवश्यकतानुसार सलाह दी जाती है। इस सेंटर मे 24 घण्टे 7 दिवस डॉक्टर एवं नर्स की ड्युटी सीएमएचओ देवास द्वारा लगाई गई है। टीम द्वारा मरीजो की जानकारी लेने के साथ-साथ अस्पताल, कोविड केयर सेंटर मे बेड की उपलब्धता भी देखती है ताकि जरूरत पडने पर मरीज को लक्षण अनुसार अस्पताल मे ऐम्बुलेंस के द्वारा शिप्ट किया जा सके। टीम द्वारा 17 सितम्बर को 108 मरीजो से दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। जिसमे एक मरीज को ऐम्बुलेंस से अस्पताल शिप्ट किया गया।