निगम द्वारा स्थापित कोरोना केयर सेंटर से जिले मे होम आयसोलेटेड मरीजो से विडियोकॉलिंग द्वारा ली जाती है जानकारी
देवास/ नगर निगम देवास द्वारा स्थापित कोरोना केयर सेंटर से जिले मे होम आयसोलेटेड मरीजो से दूरभाष पर केयर सेंटर से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जाती है तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सा संबंधी समझाईश भी दी जाती है। जिन मरीजो को श्वास लेने मे तकलीफ की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें स्वास्थ्य लाभ हेतु जिला चिकित्सालय मे ऐंबुलेंस द्वारा शिप्ट किया जाता है। 18 सितम्बर को जिला देवास मे 96 मरीजो को विडियोकॉल कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली गई। जिसमे टोंकखुर्द तहसील मे एक मरीज को श्वास लेने मे तकलीफ होने पर जिला चिकित्सालय देवास मे शिप्ट किया गया। कोरेाना मरीजो की सुविधा के लिये कोरेाना केयर कमाण्ड सेंटर पर उपलब्ध दूरभाष नम्बर 07272- 222203 पर समपर्क किया जा सकता है तथा इस नम्बर पर स्वास्थ्य लाभ हेतु सलाह 24 घंटे 7 दिवस ले सकते है।