निगम द्वारा सेनेटाईज के साथ ही सफाई कार्य निरंतर जारी

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा निरंतर सेनेटाईजेशन का कार्य शहर मे किया जा रहा है। इसी प्रकार संक्रमित व्यक्तियो के निवास तथा आस-पास के क्षेत्रो को भी फायर वाहन व ट्रेक्टर मशीनो से निरंतर सेनेटाईज किये जाने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में भी सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है। इसी प्रकार निगम द्वारा शहर मे सफाई कार्य किये जाने के साथ ही शहर के मुक्तिधामो व आडा कांकड पर स्थित मुक्तिधाम पर भी विशेष रूप से साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चैहान ने बताया कि कोविड संक्रमण की जॉच उत्कृष्ट विद्यालय व जीडीसी कॉलेज ईटावा मे खोले गये फीवर क्लिनिक मे की जा रही है। आयुक्त ने नागरिको से अनूरोध किया है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के नियमो का पालन करें तथा आवश्यक कार्य होने पर मास्क पहनकर ही अपने घरो से निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सुरक्षित रहें।