निगम द्वारा सीवरेज प्लांट का शौधित उपचारित पानी का उपयोग गार्डनो व प्लांटेशन मे किया जा रहा है

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा द्वारा गार्डनो के रखरखाव हेतु यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत वार्ड मेंढकी नंदा नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट के 14 एमएलडी एसटीपी प्लांट से प्राप्त शौधित उपचारित पानी का उपयोग निगम के गार्डनो तथा प्लांटेशन मे करवाया जा रहा है। साथ ही प्रभारी सहायक यंत्री शाहीद अली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास भवनो के गार्डनो मे भी शौधित पानी का उपयोग किया जा रहा है। निगम परियोजना सहायक यंत्री जगदीश वर्मा द्वारा बताया गया कि प्लांट से शौधित पानी का उपयोग लिये जाने हेतु उपयुक्त व्यवस्था की गई है। जिससे शहर मे निर्माण कार्यो जैसे अन्य कार्यो मे शौधित पानी का आवश्यक्तानुसार कम दामो पर उपयोग हेतु लिया जा सकता है। टेंकरो द्वारा सप्लाय किये जाने हेतु व्यवस्था की जा चुकी है। आयुक्त ने देवास के नागरिको एवं ग्रामीण वार्ड क्षेत्रो के खेतिहर किसान भाईयो एवं शहर मे चल रहे निर्माण कार्यो के स्वामित्वो तथा वाहन धुलाई व्यवसाईको से अपेक्षा कि है कि प्लांट से लिया जाने वाला उपचारित शौधित पानी का उपयोग हेतु निगम मे संम्पर्क कर सहयोग प्रदान करे एवं शुद्ध पीने योग्य पानी का बचाव करें।