निगम द्वारा सफाई पखवाडे अन्तर्गत शहर मे विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर शहर को साफ व स्वच्छ रखने की मुहिम जारी

निगम द्वारा सफाई पखवाडे अन्तर्गत शहर मे विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर शहर को साफ व स्वच्छ रखने की मुहिम जारी
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु विगत दिनो से आरंभ सफाई पखवाडे मे शहर के 5 झोनो मे दिन की सफाई के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई किये जाने का कार्य निगम द्वारा निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि सफाई पखवाडे के अन्तर्गत बडे नालो की सफाई जेसीबी मशीन से करवाई जाकर नालियो, चेम्बरो की भी सफाई निगम सफाई मित्रो द्वारा निरंतर की जा रही है। शहर मे गाजर घास की कटाई के साथ ही प्रमुख मार्गो की सफाई भी निगम द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है। वार्डो से सीएनडी वेस्ट उठाने एवं नाला, नालियो से निकलने वाली गाद व कचरे का तत्काल निपटान निगम द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के मीठा तालाब की सफाई के साथ तालाब की पाल के गार्डन की भी सफाई पखवाडे अन्तर्गत निरंतर रूप से करवाई जा रही है। जिससे यहॉ पर आने वाले आम नागरिको को साफ व स्वच्छ वातावरण मिल सके। आयुक्त ने शहर के नागरिको से भी अपील की है कि वे सफाई पखवाडे अन्तर्गत बडे नालो, नालियो, चेम्बरो सहित मार्गो की सफाई करने हेतु अपने क्षेत्रो मे आने वाले सफाई मित्रो को सफाई करने मे होने वाली समस्या को हल कराने मे सहयोग प्रदान करे।