निगम द्वारा शहर मे व माता टेकरी पर त्वरित रूप से साफ-सफाई कार्य जारी

देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे तथा माता टेकरी पर त्वरित रूप से दिन एवं रात्रीकालीन साफ-सफाई कार्य अपने संसाधनो से निगम सफाई मित्रो के द्वारा किया जा रहा है। माता टेकरी पर निरंतर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ द्वारा डस्टबीनो मे डाला जा रही अनुपयोगी सामग्रीयो को निगम की टीम द्वारा एकत्रित कर त्वरित गति से उठवाये जाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर मे विराजित माता के पांडालो के आस-पास तथा वार्ड क्षेत्रो मे रखी गई डस्टबीनो की सफाई के साथ दिन एवं रात्रीकालीन सफाई मे शहर के प्रमुख मार्गो, व्यवसायिक क्षेत्रो एवं पार्किंग स्थानो की तथा बस स्टेण्ड की सफाई निंरतर रूप से की जा रही है। माता टेकरी रपट मार्ग एवं सीढी मार्ग तथा शहर के मुख्य मार्ग, मातजी के पांडालो के आस-पास सफाई के साथ ही प्रकाश व्यवस्था एवं निर्धारित स्थानो पर रखी गई पेयजल की चाक चौबंद व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि वे मास्क पहनकर ही अपने घरो से निकलें।