निगम द्वारा शहर मे निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी

देवास/ शहर की साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम की टीम को दिये गये निर्देश पर निगम की टीम द्वारा निरंतर साफ-सफाई कर शहर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर रखने हेतु दिन के साथ रात्रीकालीन सफाई कार्य वार्ड क्षत्रो के साथ ही व्यवसाईक क्षेत्रो मे निरंतर रूप से किया जा रहा है। इस हेतु निगम की टीम द्वारा जेसीबी मशीन से नालो की सफाई कर नालियो व मार्गो की व्यापक रूप से निगम सफाई मित्रो द्वारा साफ-सफाई की जाकर उससे निकलने वाली गाद को तत्काल उठवाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर मे निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की भी व्यापक रूप से सफाई निरंतर रूप से करवाई जाकर उससे निकलने वाले कचरे का निपटान भी किया जा रहा है तथा प्रमुख मार्गो पर स्वीपर मशीन से सफाई की जा रही है। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबीनो मे संग्रहीत कर घरो घर आने वाली कचरा गाडी मे ही डाले एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कचरा गाडी के तीसरे बीन मे डायपर व सेनेट्री पेड, यूज किये हुवे मास्क को डालें।