निगम द्वारा वार्ड दरोगाओं और सेनेटरी बेलदारों का शासकीय योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यशाला नमस्ते योजना के अन्तर्गत सुरक्षा उपायों,कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन के कार्याे पर दिया प्रशिक्षण

देवास। नमस्ते योजना के अन्तर्गत सुरक्षा उपायों,कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन के कार्याे को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे प्रशिक्षण कार्यशाला 4 अक्टुबर को स्थानिय विक्रमसभा भवन मे आयोजित की गई। जिसमे निगम स्वास्थ विभाग मे कार्यरत दरोगाओ, सीवरेज, ड्रेनेज कर्मचारी की सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमेन और सैनिटरी बेलदारों की प्रशिक्षण कार्यशाला मे दिल्ली से आए एनएसकेएफडीसी सर्टिफाइड प्रशिक्षु मुनीर अहमद के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सभापति रवि जैन, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के साथ मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारी को ड्रेनेज मे उतरने के सुरक्षित तरीके एवं मशीनों के उपयोग पर जोर देकर नियम एवं कानून से अवगत कराया गया एवं शासन द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान दी गई। जिसमे 75 से अधिक कर्मचारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में विश्वजीत सिंह, विशाल जोशी अरूण तोमर एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम की उपस्थिति रही।