निगम द्वारा वार्डो मे गंदगी भारत छोडो अभियान प्रारंभ

देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के वार्डो मे गंदगी भारत छोडो अभियान के तहत 16 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले अभियान अन्तर्गत शहर के वार्डो मे रहवासियो को अपने व्यक्तिगत शौचालयो को साफ व स्वच्छ रखने तथा आस-पास भी गंदगी न करने हेतु तथा न ही अन्य के द्वारा गंदगी करने देने, जिसमे अपना घर, शौचालय, मोहल्ला, वार्ड को साफ व स्वच्छ रखने, घर से निकलने वाला गीला, सूखा कचरा अलग-अलग कर रखना, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने, पॉलिथीन प्रतिबंध का पूरा पालन करना, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी नही करना, ना ही करने देना, खुले मे शौच ना करना, ना ही करने देने हेतु रहवासियो को प्रेरित किये जाने का कार्य भी निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाकर रहवासियो को शपथ भी दिलाई गई। निगम की टीम द्वारा गंदगी भारत छोडो अभियान मे रहवासियो को जागरूक करने के साथ ही वार्ड के रहवासियो को अपने घरो के व्यक्तिगत शौचालयो को साफ रखना तथा सेनेटरी पेड तथा बच्चो के डायपर को कागज मे लपेटकर पृथक से कचरा गाडी मे लगी डस्टबीन मे डालने की समझाईश भी दी गई तथा सफाई मित्रो के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को भी गंदगी भारत छोडो अभियान की शपथ भी दिलाई गई। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहरवासियो से अपील कि है कि वे गंदगी भारत छोडो अभियान को सफल बनाने हेतु निगम की टीम को सहयोग प्रदान करें।