निगम द्वारा बिना मास्क के राहगीरो को समझाईश देकर मास्क वितरीत किये
निगम द्वारा बिना मास्क के राहगीरो को समझाईश देकर मास्क वितरीत किये
देवास/ कोविड-19 के संक्रमण के शहर के नागरिको के बचाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चन्द्रमोली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो पर बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो को मास्क का वितरण कर उनकी सुरक्षा हेतु बिना मास्क के शहर मे नही निकलने की समझाई भी दी जा रही है। इसी कार्यवाही अन्तर्गत शहर के प्रमुख मार्गो मे विकास नगर चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, नगर निगम के सामने, उज्जैन रोड तिराहा, स्टेशन रोड चौराहा, बस स्टेण्ड चौराहा, भोपाल रोड चौराहा पर बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो को निगम की टीम द्वारा रू. 20 का शुल्क जमा कराकर मास्क का वितरण किया गया। इसी अन्तर्गत शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो से निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार द्वारा रू. 3 हजार, हेमन्त उबनारे द्वारा रू. 1150, झोनल अधिकारी राजू सांगते द्वारा रू. 2 हजार, ओमप्रकाश पथरोड द्वारा रू. 550, हरेन्द्रसिह ठाकुर द्वारा रू. 1900 की वुसली की गई। प्रशासक, आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये अपने घरो से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करे।